सरहद पर देश की आन, बान और शान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीदों के अदम्य पराक्रम की शौर्य गाथाएं। बलिदानियों के पराक्रम को सुनकर गूंजते वीर सपूतों के जयकारे। …और वीर नारियों के त्याग, संघर्ष गाथा को सुनकर आंखों से झर-झर बहते आंसू। मंगलवार को आगरा में ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत आयोजित वीरांगना सम्मान समारोह में ऐसा ही नजारा दिखा।

वीरांगना सम्मान समारोह में पहली बार युद्ध नायकों को भी सम्मानित किया गया। चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ चुके जांबाज सैन्य अफसरों को एयर कमोडोर सतीश कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया। इनमें रिटायर्ड मेजर जनरल प्रताप दयाल सिंह, कर्नल सीके सिंह, कर्नल रणवीर सिंह सोढ़ी, कर्नल राजेंद्र सिंह, कर्नल जीएम खान और लेफ्टिनेंट जनरल राजेश कुमार का अभिनंदन किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *