आगरा मेट्रो डिपो एक्सटेंशन के कार्य के तहत सिग्नलिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन व मेट्रो डिपो में पहली पॉइंट मशीन की स्थापना हो गई। इस दौरान यूपीएमआरसी के निदेशक/रोलिंग स्टॉक एंड सिस्टम्स नवीन कुमार और चीफ इंजीनियर-सिग्नलिंग एंड टेलीकॉम मसूद आलम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मेट्रो के जनसंपर्क विभाग के संयुक्त महाप्रबंधक पंचानन मिश्रा अनुसार, 10 पॉइंट मशीनें मेट्रो डिपो (पीएसी डिपो) के एक्सटेंशन वाले हिस्से में इंस्टॉल की जाएंगी। आगरा मेट्रो डिपो एक्सटेंशन वाले हिस्से में 6 नई स्टेबलिंग लाइनें और 3 शंटिंग लाइनें शामिल होंगी, जिससे डिपो की मौजूदा क्षमता बढ़ेगी, ताकि आगरा मेट्रो कॉरिडोर-1 लाइन के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही ट्रेनों के साथ-साथ कॉरिडोर-2 लाइन की ट्रेनों को भी स्टेबल किया जा सके।