Mithila echoed with slogan of Jai Siyaram During Ram Baraat in Agra Janakpurvasi danced to welcome Shri Ram

मिथिला नगरी पहुंची राम बरात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दिनभर मिथिला नगरी जय सियाराम के उद्घोष से गूंजती रही। पूरी रात नगर भ्रमण कर सुबह परिवार और मुनियों के साथ जनकपुरी पहुंचे प्रभु राम के आगमन की खुशी में मिथिला में उत्सव का सा माहौल नजर आया। घरातियों का मन इतना आनंदित था कि बारात की अगवानी करते-करते राजा जनक और रानी सुनयना भी झूम उठे।

श्रीराम की अगवानी के लिए सुबह से ही मिथिला वासी पलक पांवड़े बिछाए इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे जैसे ही श्रीराम बारात चारों भाइयों, पिता राजा दशरथ, गुरु वशिष्ठ व विश्वामित्र संग जनक आवास होटल पीएल पैलेस पहुंचे तो प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों में होड़ लग गई। पुष्पवर्षा कर बरात का स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे सीएम योगी: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन व पूजन, गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *