
Agra News
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन-20 पर रात 12.30 बजे सवारियों से भरी बस पलट गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। 34 सवारियां घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची यूपीडा व फतेहाबाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली से सवारियां भरकर बस बनारस जा रही थी। बस जैसे ही थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 20 पर पहुंची तो उसका टायर फट गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़कर नीचे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई।
बस में कुल 43 सवारियां थीं, जिसमें से 34 सवारियां घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची फ़तेहाबाद पुलिस व यूपीडा की टीम ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फ़तेहाबाद में भर्ती कराया है, जहां 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया है।