उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घंटे की बारिश में बुधवार को नेशनल हाईवे से लेकर गलियों में पानी भर गया। हाईवे पर सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर पर दो फीट तक पानी था तो रुनकता और ग्वालियर रोड के हाईवे नहरों की तरह नजर आए। शहर की सड़कों और गलियों में भी जलभराव के कारण गड्ढे नजर नहीं आए, जिनमें कई वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए। गोकुलपुरा कंस गेट पर गलियों में नाले का पानी तेजी से निकला। बेहद तेज बहाव के कारण बच्चे बहने से बच गए। जिस समय तेज बहाव आया, बच्चे गलियों में थे। उनके अभिभावकों ने गोद में लेकर घर पहुंचाया। किसी पहाड़ी नाले की तरह गोकुलपुरा में पानी का तेज बहाव नजर आया। क्षेत्र के पूर्व पार्षद राजेश प्रजापति ने नगर निगम से नाले की सफाई कराने की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *