Azamgarh road accident Uncontrolled truck collides with divider, fourth incident in a month creates panic

आजमगढ़ सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरदह थाना अंतर्गत ठेकमा रोडवेज के पास बुधवार की भोर में जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें- नगर निगम का अजीबो-गरीब फरमान: तीन साल बाद मांगा नावों का डीजल इंजन, नाविकों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

जौनपुर की तरफ से एक ट्रक मुर्गी का दाना लेकर आजमगढ़ की तरफ आ रही थी। अभी ट्रक ठेकमा बाजार स्थित रोडवेज के पास ही पहुंची थी कि डिवाइर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया है। लोगों का कहना है कि ठेकमा बाजार में रोड अभी सिंगल है और रोडवेज के पास ठेकेदार द्वारा डिवाइडर बना दिया गया है, लेकिन यहां किसी भी तरह का चिन्ह नहीं लगाया गया है। जिसके चलते आए दिन यहां हादसा होता रहता है। बीते एक माह के अंदर बुधवार की सुबह हुई चौथी घटना है। बीच सड़क पर ट्रक के पलट जाने से रास्ते पर जाम भी लग गया। आनन-फानन में पहुंचे चौकी प्रभारी ठेकम ने पलटे ट्रक का सामान निकलवा कर दूसरे ट्रक में लदवाया और फिर जेसीबी की मदद से पलटे ट्रक को सीधा करा कर किनारे खड़ा कराया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *