
मनोज मुंतशिर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
”तेरी मिट्टी में मिल जावां..” जैसे गीत लिखकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले मनोज मुंतशिर फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर जमकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। फिल्म के संवादों को चीप (सस्ता) बताया जा रहा है। शनिवार की शाम मनोज मुंतशिर ने फ़िल्म को लेकर उठने वाले सारे सवालों पर फोन पर अपनी सफाई पेश की।
उन्होंने कहा इस फिल्म में कहीं भी भारतीय संस्कृति का मजाक नहीं उड़ाया गया है। न ही किसी असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया है। एक ही पोस्ट हजारों टि्वटर हैंडल से वायरल हो रही है। इससे साफ है कि सिर्फ उन्हें टारगेट किया जा रहा है। थियेटर में लगने वाले जयश्री राम के नारों से लोगों को आपत्ति है।
ये भी पढ़ें – हर हाल में गांवों को मिले 18 घंटे बिजली, छह घंटे के रोस्टर में शामिल होगा कटौती का वक्त
ये भी पढ़ें – यूपी बनेगा आत्मनिर्भर: राजनाथ सिंह का ऐलान, UP में नट-बोल्ट से लेकर ब्रह्मोस मिसाइल तक का होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि फ़िल्म के संवाद को जान-बूझकर ऐसा लिखा गया है जो आज की पीढ़ी की समझ में आसानी से आ सके। बाबा तुलसीदास कहते हैं कि नाना भांति राम अवतारा, रामायण शत कोटि अपारा। राम के अवतार के सैकड़ों पहलू हैं और सैकड़ों तरीके से रामायण सुनाई जा सकती है।
