Silver jewelery exhibition is going to be organized on Fatehabad Road in Agra

ज्वेलरी की प्रदर्शनी देखती युवती (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा में चांदी के आभूषण की प्रदर्शनी का आयोजन 10 से 12 सितंबर को राज देवम रिसोर्ट फतेहाबाद रोड पर होने जा रहा है। प्रदर्शनी का पोस्टर विमोचन मंगलवार को सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। प्रदर्शनी में देशभर के सैकड़ों कारोबारी एक मंच पर नजर आएंगे।

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि चांदी की आगरा एशिया में सबसे बड़ी मंडी है। इस बार आभूषण प्रदर्शनी में देशभर के सराफा मैन्यूफैक्चरर, होलसेलर और रीटेलर एक मंच पर आएंगे। उन्होंने बताया कि पायल, चेन, ब्रासलेट आदि का असंगठित सेक्टर होने की वजह से सही पहचान नहीं मिल पा रही है। 

यह भी पढ़ेंः- रक्षाबंधन पर सजे बाजार: चर्चा में साबुन, फेशियल और चॉकलेट राखी, घर पर बनीं इन राखियों की ऑनलाइन भी खूब डिमांड

इस प्रदर्शनी से देशभर के चांदी कारोबारियों को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 90 स्टॉल लगेगी, जिसमें आगरा की 45 स्टॉल होगी। ज्वैलरी बाने की 18 आधुनिक मशीनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः- सेल्यूलॉइड टेप से बनाया फिंगर प्रिंट: 3 स्टेप में दिया चकमा, BSF परीक्षा में लगाई सेंध; खुलासा हुआ तो उड़े होश

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एक्सपो के मनीष मौर्य ने बताया कि प्रदर्शनी से करीब 400 करोड़ रुपये के आर्डर मिलने की उम्मीद है। इस बार पारंपरिक व ट्रेंडी डिजाइनों पर जोर दिया गया है। पोस्टर विमोचन में मोहन रैपुरिया, अशोक कुमार, कुलभूषण गुप्ता, मुरली, विकास वर्मा, राजेश अग्रवाल, राम निवास गुप्ता, दीपांशु अग्रवाल आदि शामिल रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *