
उत्तर प्रदेश में आरटीआई अनुदेशक की भर्ती का परिणाम न घोषित होने से आक्रोशित अभ्यार्थियों ने मंगलवार की सुबह लखनऊ स्थित UPSSSC कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। जल्द ही परिणाम घोषित करने की मांग की।
इस मौके पर 150 से अधिक अभ्यर्थी विभूतिखंड स्थित PIC-UP भवन स्थित UPSSSC कार्यालय पहुंचे हैं। सूचना पर बारी संख्या में पुलिस बन मौके पर तैनात है। अधिकारी प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बात करके उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि PET 2021 में 2406 पदों पर आरटीआई अनुदेशक की भर्ती निकली थी। परीक्षा संपन्न हो गई है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है। इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित किया जा रहा है।