थरियांव। थानाक्षेत्र के दिहुली गांव में 29 नवंबर 2019 को आवासीय जमीन के आवंटन में ग्रामीणों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोप लगाया है कि पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को आवासीय पट्टे आवंटित किए गए।
गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सी इंदुमती से मामले की शिकायत कर जांच कर पट्टा निरस्त करने की मांग की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को शिकायतकर्ता अवधेश कुमार, मिश्रीलाल, मुकेश मिश्रा, फूलसिंह, बाबूराम ने शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में जिम्मेदार लोगों ने 110 ग्रामीणों को आवासीय पट्टे आवंटित किए थे। गांव में अभी तक कई लोग पट्टे की जमीन के लाभ से वंचित हैं। जबकि सूची में आधे नाम ऐसे शामिल किए गए जो अपात्र हैं। इनमें तत्कालीन लेखपाल की अहम भूमिका थी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।