कन्नौज। एक शिक्षक पर पढ़ाई के दौरान छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। आरोप है कि रीढ़ की हड्डी में चोट लगने की वजह से छात्र के पैर काम नहीं कर रहे हैं। पीड़ित पिता बेटे को गोद में उठाकर एसपी दफ्तर पहुंचा और शिक्षक के खिलाफ एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
मंगलवार को छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अलहा गांव निवासी धनपाल सिंह ने एसपी अमित कुमार आनंद को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका बेटा अमित कुमार एक इंटर कॉलेज में कक्षा आठ का छात्र है। 12 अगस्त 2023 को सुबह करीब 11 बजे स्कूल के एक शिक्षक ने बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि रीढ़ की हड्डी में चोट आने की वजह से बेटे के दोनों पैर काम नहीं कर रहे हैं। इसके चलते वह चल नहीं पा रहा है।
कहा कि जब वह स्कूल में बेटे की पिटाई पर शिकायत करने गया तो आरोपी शिक्षक ने अपने अन्य शिक्षक साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि शिकायत करने के बावजूद मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने एसपी से मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।
इनसेट
स्कूल ने किया बचाव, शिक्षक पर लगे आरोपों को बताया गलत
इस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र की पिटाई का मामला गलत है। पिछले दिनों उसकी एक छात्र से लड़ाई हो गई थी। शिक्षक ने खुद दोनों को अलग कर मामले का निपटारा कर दिया था। इसके बाद भी छात्र कई दिन तक स्कूल आता रहा। उसे कोई परेशानी नहीं थी। इसके पहले भी छात्र के परिवार की ओर से शिक्षक के खिलाफ शिकायत की गई थी। बताया कि शिक्षक को परेशान करने के लिए गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। डीआईओएस की ओर से भेजी गई टीम ने यहां के दूसरे छात्रों से जानकारी की है। छात्र के इलाज से जुड़े कागज भी टीम लेकर गई है।