
बाजारखाला के खजुहा निवासी विजय रस्तोगी (58) व उनके चार साल के पोते को शनिवार शाम आवारा गायों ने हमला कर घायल कर दिया। वह घर के पास ही पोते को सड़क पर पैदल टहला रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक गाय ने उन्हें सींगों पर उठा कर पटक दिया, तभी पीछे से दूसरी गाय भी आ पहुंची और जमीन पर गिरे विजय व उनके पोते को सींग मारने लगा। स्थानीय लोगों ने डंडे मारकर किसी तरह दोनों को गायों के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
