
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में चकेरी के सनिगवां में सोमवार को नौ साल का बच्चा एक तीन साल की मासूम को साइकिल से लेकर कहीं चला गया। पुलिस ने खोजबीन शुरू की, तो चार घंटे बाद एक गड्ढे में बच्ची औंधे मुंह पड़ी मिली। पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है।
अलग-अलग बयान देकर उसने पुलिस को छका दिया। उधर पुलिस पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज करने की तैयारी में है। सनिगवां क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनकी तीन साल की बच्ची दोपहर को घर के पास से खेलते समय लापता हो गई।
इस बीच पता चला कि मोहल्ले में ही रहने वाला एक नौ साल का बच्चा साइकिल से बेटी को ले जाते देखा गया है। दोपहर करीब तीन बजे उसके घर पहुंचे, लेकिन वह मिला नहीं। उनकी मां ने बताया कि वह बेटे को उसके मामू के घर सुबह 10 बजे छोड़ आई थी।
