
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में चली गोली बदमाश के पैर में लगी। घायल बदमाश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है, जिसे गिरफ्तार करके सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बसरेहर थाना क्षेत्र के किल्ली गांव गुरुवार रात पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी चितभवन की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस के रोकने पर बाइक मोड़कर बदमाश भागने लगा, जिस पर पुलिस उसका पीछा करने लगी। इसी दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
कई थानों में दर्ज हैं सात मुकदमे
वहीं, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी और वह वहीं गिर गया। पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सौरभ शाक्य निवासी कैलामऊ थाना बसरेहर बताया। एक महीने पहले सिविल लाइन इलाके में सेवानिवृत्त शिक्षिका से चेन लूटने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने बदमाश पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जनपद के कई थानों में सौरभ के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं।