
जानकारी देता पिता और मृतक युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले के कोतवाली क्षेत्र में शहर के गुरुतेग बहादुर पुल के पास रविवार रात सड़क हादसे में घायल एक युवक को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शिनाख्त के लिए युवक की फोटो फेसबुक पर शेयर कर दी। दूसरे दिन घायल के पिता को जानकारी होने पर वह जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो गई।
पिता को बेटे का शव मोर्चरी में रखा मिला। मौत की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला करमगंज निवासी रामलखन ने बताया कि रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनका बेटा सुभाष (38) घर से बाजार सामान लेने के लिए निकला था। गुरुतेग बहादुर पुल के पास किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी।
स्थानीय लोगों ने उसे अज्ञात में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर सुभाष को काफी तलाशा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार को फेसबुक के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि उनका बेटा सड़क हादसे में घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।