
{“_id”:”691b4e538eccebe3900f9165″,”slug”:”video-etawah-elderly-mans-body-found-under-bundelkhand-expressway-bridge-2025-11-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इटावा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पुल के नीचे मिला वृद्ध का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

भरथना-विधूना मार्ग स्थित बुंदेलखंड एक्स्प्रेस-वे के पुल के नीचे सोमवार शाम वृद्ध का शव मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस से पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
परिजनों के मुताबिक, औरैया के थाना कुदरकोट के नगला कमले (बैबाह) निवासी अहिवरन सिंह (76) अपने घर से करीब तीन बजे भरथना जाने के लिए निकले थे। सोमवार की शाम राहगीरों ने उनका शव बुंदेलखंड एक्सप्रेस के पुल के नीचे पड़ा देखा। भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, अपराध निरीक्षक अरिमर्दन सिंह, एसआई भगवान सिंह, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सुरक्षा अधिकारी विजय सिंह समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। परिजनों ने अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।