Etawah: Man arrested for withdrawing ₹3.20 lakh from retired police officer's account

सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारी के खाते से 3.20 लाख रुपये पार करने वाले बैंक के सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से ठगी गई धनराशि में से 2.73 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। फर्जी हस्ताक्षर करने वाले उसके साथी की तलााश की जा रही है।
भगवान दास निवासी न्यू विजय नगर थाना फ्रेंड्स काॅलोनी ने थाना फ्रेंड्स काॅलोनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह पुलिस विभाग से सेवानिवृतत हैं। बताया कि बैंक खाता स्टेट बैंक की रामनगर शाखा में चार नवंबर को उसके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ था। बैंक खाते से चेक के माध्यम से किसी व्यक्ति ने उनके खाते से 3.20 लाख रुपये निकाल लिए हैं। इस पर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 18 नवंबर को पुलिस ने जब बैंक के सिक्योरिटी गार्ड संजीव कुमार निषाद निवासी ग्राम कुनैडी थाना भरथना, हाल निवासी नर्सरी वाली गली शिवपुरी शाला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके 14 अक्तूबर को जब वह ड्यूटी पर था। इस दौरान भगवानदास चेक के माध्यम से अपने एकाउंट से रुपये निकालने आए थे। तभी मैंने मौका पाकर उसकी चेकबुक से एक चेक निकाल लिया था। भगवादस के हस्ताक्षर के फोटो खींचकर अपने साथी अमित जाटव जो हरियाणा में काम करता है को फर्जी हस्तक्षर बनवाने के लिए तैयार किया था।
चार नवंबर को अमित जाटव व मैंने भगवानदास के हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते से 3.20 लाख रुपये निकाल लिए थे। इसमें से 2.80 लाख रुपये उसने रखे थे व 40 हजार रुपये लेकर अमित जाटव हरियाणा चला गया था। पुलिस ने आरोपी से 2,73,500 रुपये बरामद किए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपी अमित जाटव निवासी गांव मोढ़ी थाना भरथना को गिरफ्तार करने का प्रयास किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें