
इटावा से मिट्टी के पहाड़ गायब हो गए हैं। सरकार बनते ही उनकी जांच कराकर बरामदगी कराई जाएगी। यह बात रविवार को सफारी पार्क के सभागार में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही। उन्होंने कहा कि कानपुर के अखिलेश दुबे के लिए भी मुख्तार की तरह जेल में जहर तैयार हो रहा है। अखिलेश दुबे उदाहरण है कि बीजेपी वाले, पुलिस वाले कैसे लोगों बचाते हैं। कहा कि आरोप लगाया कि इस सरकार में स्वजाति लोगों का बोलबाला है। उन्हें ही नौकरी दी जा रही हैं।