
{“_id”:”691ad6cb322772868102c3ab”,”slug”:”video-teenager-killed-four-injured-as-uncontrolled-thresher-overturns-in-etawah-2025-11-17″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इटावा में अनियंत्रित थ्रेसर पलटने से किशोर की मौत, चार घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

धान की कटाई के लिए जा रही ट्रैक्टर थ्रेसर अनियंत्रित होकर डीएफसी रेलवे लाइन पुल के नीचे पलट दई। हादसे में चार लोग घायल हो गए जबकि एक किशोर की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। गांव इंधौआ के रहने वाले अरविंद कुमार का 13 वर्षीय बेटा कुश और लव गांव के रोहित, कृष्णा और शिवा के साथ धान कटाई के लिए थ्रेसर पर बैठ कर जा रहे थे। तभी इंधौआ -जखोली मार्ग डीएफसी लाइन पुल के नीचे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने पर पीछे लगी थ्रेसर पलट गई। हादसे में चार किशोर घायल हो गए जबकि कुश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने थ्रेसर के नीचे दबे सभी बच्चों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।