जसवंतनगर में दो दिन पूर्व जसोहन गांव में दिखा तेंदुआ शुक्रवार रात कचौरा घाट मार्ग पर ब्रह्माणी देवी मंदिर के बीहड़ पीहरपुर गांव के पास दिखाई दिया। गांव में तेंदुआ होने की जानकारी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने दी। चालक ट्रक लेकर आ रहा था तभी तेंदुआ सड़क को पार करता हुआ दिखाई दिया। गांव में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग अपने बच्चों को घरों से नहीं निकलने दे रहे हैं। यही नहीं वह खुद भी खेतों पर काम के लिए नहीं जा रहे हैं।