
{“_id”:”693eb12a107423eef5073782″,”slug”:”video-two-arms-smugglers-running-an-illegal-arms-factory-in-etawah-arrested-in-an-encounter-2025-12-14″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”इटावा में असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी हुआ फरार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने वाले दो तस्करों को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पिस्टल, रिवाल्वर समेत 25 निर्मित व अर्द्धनिर्मित असलहे बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लाइन के सभागार में खुलासा करे हुए एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार रात थाना बकेवर पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि ग्राम इकनौर तिराहे से आगे स्थित जंगल में कुछ अपराधी एकत्र होकर असलहे बना रहे हैं।
इस टीम ने जंगल में पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी सज्जन सिंह (46) निवासी सराय चोरी थाना भरथना के बाएं पैर में व आरोपी अभिषेक (21) निवासी निवाड़ीकला थाना बकेवर के दाएं पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में ग्राम इकनौर के जंगल से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों ने फरार आरोपी का नाम मुकेश कुमार निवासी नगला मोढादेव थाना भरथना बताया है।