
इटावा जिले के गांव दादरपुर में हुई घटना को लेकर अब आयोजक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दोनों कथावाचकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कथावाचकों के पक्ष से कुछ युवकों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है, जो आयोजकों के गांव पहुंचे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस और युवकों में कहासुनी हो गई, जिस पर उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवकों को खदेड़ा है।