Lekhpal demanded money for measuring a field, held a farmer hostage and beat him

पैमाइश के लिए रुपये न देने से बौखलाए लेखपाल और कानूनगो ने तहसील परिसर में ही एक बुजुर्ग किसान और उसके बेटे को बंधक बनाकर पीटा। कमरे से बाहर आए बुजुर्ग के घटना बताते ही अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण के बेटे ने अन्य फरियादियों के साथ जमकर हंगामा किया। उनसे लेखपाल पर रुपये 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर एसडीएम सदर, तहसीलदार सदर पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर लोग शांत हुए। डीएम ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने सदर तहसीलदार को जांच सौंपी है।

शमसुद्दीन (65) निवासी गांव खुड़ीसर गुरुवार को अपने खेत की पैमाइश के लिए लेखपाल से मिलने तहसील गए थे। आरोप है कि उनके खेत दो बीघा जमीन की पैमाइश के लिए शमसुद्दीन लगभग दो साल से तहसील के चक्कर लगा रहे थे। कई बार में भी समाधान न होने पर उनके गांव के एक व्यक्ति ने मध्यस्थता करते हुए लेखपाल से बता कराई। लेखपाल ने 50 हजार रुपये की मांग की। शमसुद्दीन के बेटे इसराज ने बताया कि उस व्यक्ति ने 30 हजार रुपये लेखपाल को दिलवा दिए थे। बताया कि उस समय रिश्वत देते हुए एक ऑडियो उसने बना लिया था। बताया कि गुरुवार को तहसील के एक कमरे में लेखपाल, कानूनगो, गांव का व्यक्ति, इसराज और उसके पिता शमसुद्दीन बैठे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें