इटावा में एमएसपी की गारंटी समेत 20 मांगों को लेकर भाकियू (लोकशक्ति) के बैनर तले किसानों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपकर सभी मांगें पूरी करने की मांग की। ज्ञापन में कहा कि सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद किए जाने की गारंटी का कानून, डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से फसलों की कीमत का निर्धारण किया जाए, किसान खेत मजदूरों का कर्ज माफ किया जाए और उन्हें पेंशन दी जाए। भूमि अधिग्रहण नियम 2013 दोबारा लागू किया जाए। किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा व नौकरी देने समेत 20 सूत्रीय मांगें रखीं।