
घटना के बाद रोते हुए परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में उदी कस्बे के एक युवक ने घर में ही फंदा लगाकर जान दे दी। युवक को सुबह लटका देखकर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना बढ़पुरा के उदी कस्बे की गली नंबर दो निवासी बंटी (35) ने शनिवार सुबह घर पर ही फंदा लगाकर लटक गया।
परिजनों ने उसे लटका देखा, तो खलबली मच गई। आनन फानन परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजन आत्महत्या की सही वजह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।