
इटावा जिले के बसरेहर कस्बे में बाबू हरनरायण लग्जरी कार से बकरियां चोरी करके भाग रहे चोरों को शनिवार रात चमरुआ गांव के पास बसरेहर और चौबिया पुलिस ने घेर लिया। खुद को घिरता देखकर चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें एक सिपाही के हाथ में गोली लगी। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लगी है। एक चोर मौके से फरार हो गया। आरोपी के पास से छह बकरियां और एक कार बरामद की है।