
इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आई मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। औरैया रोड पर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह चल रहा था, जिसमें आई एक छह साल की मासूम को एक युवक बहलाकर साथ ले गया। आरोपी ने सड़क पार करके खाली पड़े एक प्लॉट में मासूम से दुष्कर्म किया। काफी देर तक बेटी न मिलने पर जब पिता ने तलाश की, तो मासूम बेसुध हालत में प्लॉट में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम को जिला अस्पताल पहुंचाया है। यहां से उसे आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया गया है।