
सदन अब कम दिनों के लिए चलता है। कम से कम 45 बैठकें होनी चाहिए, पर अब सिर्फ चार-चार दिन के लिए सदन चलाया जा रहा है। उसमें भी मुख्यमंत्री ढाई घंटे तक भाषण देते हैं। वह भी रटा-रटाया, जो आठ साल पहले भाषण वही अभी भी दिया। यह बात शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर जिला सहकारी बैंक में तिरंगा फहराने के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कही।