
इटावा जिले में गुरुवार सुबह जयपुर से वाराणसी जा रही एक निजी बस कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन पर पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी अभय नारायण राय ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर आयुर्विज्ञान विवि रेफर किया गया।