मुगलपुरा थाना क्षेत्र में राह चलती आठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी 43 वर्षीय इब्राहिम पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस की दो टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं।

मुगलपुरा थाने में 14 नवंबर को एक व्यक्ति ने केस दर्ज कराया था। इसमें उसने कहा था कि उसकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ में पढ़ती है। आठ नवंबर की सुबह वह दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी।

आरोप लगाया था कि इसी दौरान नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी इब्राहिम साइकिल से आ गया और उसने पीड़िता को घेर लिया। साइकिल और दीवार के बीच में फंसाकर आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी की थी।

छात्रा ने चीखकर लोगों को बुलाया तो आरोपी साइकिल दौड़ाकर भाग गया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने आरोपी इब्राहिम पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में दो टीमें लगी हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें