बरेली में इवेंट मैनेजर पूजा राना की हत्या के आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट विमल का पुराना आपराधिक इतिहास निकला। उसके खिलाफ आसपास के जिलों में 11 मामले दर्ज है। अब पुलिस को उसके साथी की तलाश है, जिसे बुलाकर विमल ने हत्या व शव छिपाने में मदद ली थी। शहर के संजय नगर निवासी पूजा राना 12 जनवरी से लापता थी। घरवाले गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी तलाश कर रहे थे। बारादरी पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में कहीं जाने का मामला मानकर कछुआ चाल से जांच कर रही थी, जबकि पूजा की हत्या उसके साथ काम करने वाले विमल ने उसी शाम कर दी थी। इसके बाद उसके शव निर्जन स्थान पर खेत में दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया था। 




Trending Videos

Event manager puja murder case Shocking revelations about the accused Vimal in Bareilly

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी थी गोली
– फोटो : अमर उजाला


आरोपी विमल को बारादरी पुलिस ने कोर्ट में दाखिल किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस को पता लगा कि विमल के खिलाफ तीन मुकदमे बदायूं के सिविल लाइन व बिनावर थाने में और बाकी बरेली के अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। सूत्र बताते हैं कि विमल से पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि इज्जतनगर इलाके के निवासी विमल के दोस्त का भी हत्या और शव छिपाने में हाथ रहा है। 


Event manager puja murder case Shocking revelations about the accused Vimal in Bareilly

घायल आरोपी को लेकर जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला


विमल ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि नशे में कार ठोंकने और रुपये देने से इन्कार पर जब उसने पूजा की हत्या का मन बनाया, तभी अपने इस दोस्त को कॉल करके बुला लिया। दोनों ने मिलकर पूजा का गला कस दिया। फिर शव और स्कूटी ठिकाने लगाने में दोस्त ने विमल का साथ दिया। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


Event manager puja murder case Shocking revelations about the accused Vimal in Bareilly

इवेंट मैनेजर पूजा हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


12 जनवरी को की थी हत्या 

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी विमल दिवाकर ने बताया कि 12 जनवरी को डोहरा रोड के एक बरातघर में इवेंट था। दोपहर तीन बजे पूजा उससे मिली। वह अपनी कार से था। दोनों रामगंगानगर की निर्माणाधीन कॉलोनी के पास कार घुमाते रहे। उसके पास कुछ बीयर थीं, जिसे दोनों ने पी ली। नशा चढ़ा तो पूजा उसे हटाकर कार चलाने लगी। इस दौरान पूजा ने दो-तीन बार कार को कभी दीवार तो कभी पेड़ से टकरा दिया। इससे वह घबरा गया। इससे पहले उसने पूजा पर बकाया अपने 25 हजार रुपये मांगे तो उसने हिसाब बराबर होने की बात कही। 


Event manager puja murder case Shocking revelations about the accused Vimal in Bareilly

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया था शव
– फोटो : वीडियो ग्रैब


सुनसान जगह पर दफनाया था शव 

आरोपी के मुताबिक वह सिगरेट पीने के बहाने कार से उतरा। इस दौरान अंधेरा हो चुका था। वापस कार में आया तो उसने ड्राइवर सीट कब्जा ली।कार थोड़ा बढ़ी तो पूजा को झपकी आने लगी। तब उसने अपने मफलर से उसका गला कस दिया। पूजा निढाल होकर सीट पर गिरी तो उसने देखा कि उसकी सांसें थम चुकी हैं। तब उसका नशा काफूर हो गया। वह काफी देर शव को कार में लेकर घूमता रहा। फिर रिठौरा-भोजीपुरा मार्ग से काफी अंदर जाकर सुनसान पर शव दफना दिया।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *