
{“_id”:”691b4cad532348e48d09a4bc”,”slug”:”video-video-ii-kamarasa-sa-hara-sal-80-karaugdha-ka-karabra-ab-kavaka-kamarasa-para-najara-2025-11-17-1763396781″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO: ई कॉमर्स से हर साल 80 करोड़ का कारोबार, अब क्विक कॉमर्स पर नजर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ शहर की युवा उद्यमी वर्तिका पंजाबी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिये लखनऊ के चिकनकारी उत्पाद को पूरी दुनिया भर में फैला रही हैं। अकेले वेबसाइट के जरिये ही हर साल 80 करोड़ के टर्नओवर के साथ वर्तिका अब बदले व्यापारिक माहौल में क्विक कॉमर्स में भी हाथ आजमा रही हैं। डेटा एनालिटिक्स के जरिये वह कई शहरों के वेयरहाउसेज में भी लखनऊ के चिकनकारी उत्पाद को पहुंचा रही हैं।
बताया कि कंपनी से 30 हजार कारीगर जुड़े हैं जबकि 15 हजार अन्य स्टाफ को रोजगार दे रही हैं।
ऐसे दौर में जहां ई-कॉमर्स साइटों के जरिये परंपरागत कारोबार को नुकसान होने की बात सामने आती है। उससे दशकों पहले चिकनकारी उत्पादों को दुनिया भर में मुहैया कराने के आइडिया ने शहर की वर्तिका पंजाबी को बड़े मुकाम पर पहुंचाया है। करीब 90 साल पुराने चिकनकारी उद्यम से जुड़े परिवार की वर्तिका ने परंपरागत व्यवसाय से इतर 2008 में ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा जो साल दर साल बढ़ता रहा। स्कूल कॉलेज से ही शुरू हुआ उनके ऑनलाइन बिजनेस का सफर आज अपने मुकाम पर पहुंच चुका है। आज उनकी वेबसाइट का सालाना 80 करोड़ रुपये का कारोबार है। वह बताती हैं कि जिन जिन देशों में सरकार डिलीवरी मुहैया कराने में मदद देती है वहां पर वह अपने उत्पाद डिलीवर करती हैं।