Wing Commander Deepak Chauhan who live in mainpuri will fly Rafale in Bastille Parade held in Paris

उपलब्धि पर गांव को गर्व: पेरिस की बेस्टाइल परेड में राफेल उड़ाएगा मैनपुरी का बेटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी विंग कमांडर दीपक चौहान एक बार फिर जिले का नाम रोशन करेंगे। फ्रांस के पेरिस में आयोजित बेस्टाइल परेड में वे राफेल उड़ाएंगे। इसके लिए वे अपनी टीम के साथ फ्रांस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड में मौजूद रहेंगे। ऐसे में विंग कमांडर का परिवार उस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए बेताब हैं। 

मूल रूप से विकास खंड मैनपुरी की ग्राम पंचायत टिंडौली निवासी दुखहरण सिंह चौहान अब मैनपुरी के मोहल्ला देवपुरा में निवास करते हैं। उनके छोटे बेटे दीपक चौहान भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर हैं। इस बार 14 जुलाई को फ्रांस के पेरिस में आयोजित होने वाली बेस्टाइड परेड में विंग कमांडर दीपक चौहान भी शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ेंः- ज्योति मौर्य जैसा मामला: पत्नी को दिन-रात मेहनत कर पढ़ाया, बोली- तेरी मेरी बराबरी नहीं; डॉक्टर पर आया दिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *