
उरई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए खोए और चोरी हुए 201 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई गई है। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने ये फोन उनके असली स्वामियों को सौंप दिए, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।