{“_id”:”6780b5ea3515152231000a6d”,”slug”:”video-uraii-ma-cara-kara-raha-nakabpasha-bthamasha-na-takana-para-thapata-ka-mara-gal-kanapara-rafarajaca-ma-jata-palsa”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : उरई में चोरी कर रहे नकाबपोश बदमाशों ने टोकने पर दंपती को मारी गोली, कानपुर रेफर..जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई में घर के कमरे में घुसकर बक्से को तोड़ रहे नकाबपोश बदमाशों को दंपती ने टोका, तो उन्होंने फायर झोंक दिया। इससे छर्रे लगने से दोनों घायल हो गए। महिला जब उनसे भिड़ी, तो बदमाशों ने महिला के पेट में किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। पुत्र के चिल्लाने पर बदमाश लोगों को आता देख भाग गए। सूचना पर सीओ सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।