{“_id”:”672c84c7bd1421fed30ce65e”,”slug”:”video-uraii-ma-tha-masama-ka-jatha-jalkara-mata-sharata-sarakata-sa-ghara-ka-chhapapara-ma-lga-tha-aaga-shava-pasatamaratama-ka-le-bhaja”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : उरई में दो मासूमों की जिंदा जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट से घर के छप्पर में लगी थी आग, शव पोसटमार्टम के लिए भेजे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उरई के रामपुरा थाना क्षेत्र में गुरूवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते घर के छप्पर में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद दो मासूम आग की चपेट में आ गए और जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान घर पर कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।