Protest in ghazipur against dead body of army man by ambulance 15 KM long jam

तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गाजीपुर जिले के इकरा कुड़वां गांव निवासी सेना में हवालदार राजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर रविवार सुबह वाराणसी एयरपोर्ट से प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा लाया जा रहा था। इधर अंतिम दर्शन करने पहुंचे लोग यह देख आक्रोशित हो गए और एंबुलेंस को रजवाड़ी पुल पर रोक कर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे जाम कर दिया। तीन घंटे बाद प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। लेकिन तब तक करीब 15 किमी. तक हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। इसके चलते मौके पर पहुंची छह थाने की पुलिस के पसीने छूट गए।

सादात थाने के कुड़वा गांव निवासी आर्मी के हवलदार राजेंद्र यादव का पार्थिव शरीर जनपद की सीमा में सुबह 8 बजे पहुंचा। जहां पहले से ही सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वे जवान के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में देख आक्रोशित हो गए और हाईवे की दोनों लेन को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अंतिम सांस तक देशसेवा में लगे लाल का सम्मान होना चाहिए। सेना की गाड़ी में सम्मान से शव घर ले जाया जाना चाहिए।

मौके पर पहुंचे एसडीएम सहित कई अधिकारी

उधर, चक्काजाम की वजह से दोनों तरफ करीब 15 किमी. तक जाम लग गया। मौके की नजाकत को देखते हुए आनन-फानन वहां एसडीएम पुष्पेंद्र पटेल, सीओ विजय आंनद शाही, तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायाब तहसीलदार विजयकांत पांडेय पहुंच गए। सैदपुर, सादात, चौबेपुर, रामपुरमाझा, नंदगंज, खानपुर थानों की पुलिस फोर्स बुला ली गई। काफी समझाने से जब बात नहीं बनी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *