– बीटेक, एमटेक, एमसीए, एमबीए छात्रों के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) अपने छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनियों की मांगों के अनुरूप तैयार करेगा। इसके लिए वह बीटेक, एमटेक एमबीए और एमसीए के छात्रों आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा साइंस जैसे आधुनिक क्षेत्रों में इंटर्नशिप कराएगा। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 25 अगस्त तक पंजीकरण कराना होगा। विश्वविद्यालय, वाईबीआई फाउंडेशन के साथ मिलकर विद्यार्थियों को चार से आठ सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा। यह ऑनलाइन कोर्स निशुल्क होगा। विवि से संबद्ध सभी संस्थानों के छात्र इसमें भाग ले सकेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की डीन प्रो. अरुणिमा वर्मा ने बताया कि इसमें उद्योग और तकनीकी विशेषज्ञ विशेषज्ञ एआई, मशीन लर्निंग, पाइथन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, एनालिटक्स, डाटा साइंस में प्रशिक्षण देंगे। (माई सिटी रिपोर्टर)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *