Photo with AK-47 clicked five years ago went viral by mistake

एके-47 के साथ वाली फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में पांच साल पहले पुलिसकर्मी से शौक में एके-47 लेकर फोटो खिंचाना आज भारी पड़ गया। किसी ने फेसबुक एकाउंट से अब युवक का फोटो उठाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसे ट्वीट किया गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। डीसीपी सिटी ने पूरे प्रकरण में प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं।

ये है मामला 

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर घाट बजरिया, एत्माद्दौला के कासिम अब्बासी नामक युवक का फोटो हाथ में एके-47 लिए वायरल हुआ। वह एक दुकान में बैठा नजर आ रहा था। किसी ने कार्रवाई के लिए ट्वीट किया था। छानबीन में पता चला कि घाट बजरिया, एत्मादुद्दौला का कासिम पूर्व में मोबाइल शॉप चलाया करता था। एत्मादुद्दौला पुलिस ने उसे पकड़ा। 

ये भी पढ़ें – बिस्तर पर शौहर की हैवानियत: सोते हुए किया घिनौना काम…दर्द में तड़पती रही पत्नी, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

पुलिसकर्मी से लेकर खिंचवाई थी फोटो 

उसने पूछताछ में बताया कि जब दुकान चलाता था तब पुलिसकर्मी दुकान पर आया करते थे। एक दिन उसने शौक में पुलिस कर्मी से हथियार लेकर फोटो खिंचाई थी। उसी समय अपनी फेसबुक पर अपलोड किया था। उसी फोटो को किसी ने निकालकर वायरल किया है।

ये भी पढ़ें – UP: एटा सीएमओ और महिला कर्मचारी का कनेक्शन सच या झूठ? सोशल मीडिया पर फजीहत; अब समझौते के प्रयास

शांतिभंग में किया चालान

 पुलिस ने कासिम का शांति व्यवस्था भंग करने की धारा के तहत चालान किया। सरकारी हथियार उसके हाथ में किसने दिया। इसकी जांच चल रही है। डीसीपी सिटी ने पूरे प्रकरण की प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैं। जांच एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी को दी है।

ये भी पढ़ें – छह साल बाद जागा प्यार: एक तकरार ने पति-पत्नी को कर दिया था अलग, अब दोनों रहेंगे साथ-साथ; ऐसे बनी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *