CMO gave notice to ten nursing home operators for not informing about delivery In Etah

notice
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में संस्थागत प्रसव बढ़ें, इस पर स्वास्थ्य अधिकारियों सहित प्रशासन की निगाहें हैं। इसके बाद भी बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। सीएमओ द्वारा निजी नर्सिंग होम संचालकों से प्रसव की सूचना ली जाने लगी। शहर में संचालित 10 नर्सिंग होम संचालकों ने सूचना नहीं दी। अब सीएमओ द्वारा नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चल रहीं हैं। आशाओं के माध्यम से गर्भवती का टीकाकरण हो जाता है, लेकिन प्रसव के समय परिजन उन्हें नर्सिंग होम में ले जाते हैं। इस पर डीएम की नजर है। स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में संस्थागत प्रसव पर जोर देने की बात हर बार ही कही जाती है। 

यह भी पढ़ेंः- दरिंदा प्रेमी: ‘तू मेरी न हो सकी तो किसी की न होने दूंगा’, मिलने को बुलाया और दी ऐसी मौत; देखकर कांप गए घरवाले



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *