
राजधानी लखनऊ में शनिवार को इंदिरा नगर सेक्टर-18 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में ‘मेरी प्यारी गौरैया संरक्षण समिति’ की ओर से ‘एक पेड़… मां के नाम’ एवं ‘गौरैया संरक्षण’ पर जागरुकता और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य राज्य महिला आयोग प्रियंका मौर्या ने हिस्सा लिया। उन्होंने पौधरोपण किया। स्कूली बच्चों को गौरैया संरक्षण के बारे में बताया। बच्चों को अपने घरों में लगाने के लिए घोंसले बांटे गए।