विस्तार

Follow Us



पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं दूसरी ओर एक बेबस पालनहार मां अपनी बेटी को कैद से आजाद कराने की गुहार लगा रही है। वह एक साल से बालगृह में है। बाल आयोग के आदेश के बाद भी उसे आजादी नहीं मिल सकी है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक बार फिर मां ने शहीद स्मारक के बाहर प्रदर्शन कर बेटी को आजाद करने की मांग उठाई है।

ये भी पढ़ें – UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र

यह है मामला

आठ साल पहले एक किन्नर को लावारिस हालत में कुछ घंटे पहले की जन्मी लड़की मिली थी। उसने टेढ़ी बगिया निवासी यशोदा (परिवर्तित नाम) को पालन-पोषण के लिए बच्ची को दे दिया। यशोदा ने मना किया तो किन्नर ने कहा कि न पाल सको तो फेंक देना। मगर यशोदा ने बच्ची को गुड़िया पुकारते हुए परवरिश की। सात साल बाद किन्नर की नीयत खराब हुई और वह बच्ची को उठा ले गया।

ये भी पढ़ें – Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर शुरू हो रहा बीट पुलिसिंग का पायलट प्रोजेक्ट, लगेगा अपराध पर अंकुश

बेटी के लिए दर-दर भटक रही बेटी 

पुलिस ने फर्रुखाबाद से मुक्त कराया।बाल कल्याण समिति ने फिट पर्सन घोषित कर यशोदा को पालन पोषण के लिए बच्ची दे दी। वह इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच किन्नर के कहने और बाल कल्याण समिति के आदेश पर एक साल पहले उसे बालगृह भेज दिया गया। तब से यशोदा उस बेटी के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है।

ये भी पढ़ें – Independence Day 2023: पूर्व संध्या पर ट्राई कलर से जगमगाईं ऐतिहासिक इमारतें, हुए रंगारंग कार्यक्रम

विज्ञापन

और पढ़ें – Independence Day: वीरगाथा सुन आंखें हुईं नम, शौर्य, साहस और शहादत को किया गया नमन; वीर नारियों का हुआ सम्मान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *