संवाद न्यूज एजेंसी, बस्ती।

Updated Wed, 05 Jul 2023 12:20 PM IST

Fourlane will remain closed for 92 hours from 12 to 16 afternoon

सांकेतिक।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर से लखनऊ जाने-आने का मुख्य मार्ग बस्ती फोरलेन 12 जुलाई की आधी रात से 16 की सुबह तक 92 घंटे तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों को गोंडा होकर आना-जाना पड़ेगा। साथ ही, सावन के हर शनिवार आधी रात से मंगलवार दोपहर तक 60 घंटे फोरलेन की एक लेन बंद रहेगी, जबकि दूसरी लेन से वाहनों की आवाजाही होगी।

पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन का खाका सावन में जलाभिषेक के लिए आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तैयार किया है। शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फोरलेन को वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा। भीड़ कम रही तो एक लेन से छोटे वाहनों के आवागमन की इजाजत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: सात को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी: 110 किमी की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत, चार ही घंटे में पहुंची लखनऊ

रूट प्लान

  • लखनऊ से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोंडा, डुमरियागंज होते हुए गोरखपुर भेजा जाएगा।
  • अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहन कटरा, डुमरियागंज होते हुए जाएंगे।
  • गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड, उतरौला के रास्ते भेजा जाएगा।
  • आंबेडकर नगर की ओर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहनों को कलवारी चौराहे से गायघाट, होते हुए संतकबीरनगर के लिए डायवर्ट होंगे।
  • बस्ती से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को बड़ेवन ओवरब्रिज के ऊपर से डायवर्ट कर ओवरब्रिज के नीचे से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे को भेजा जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *