Woman gives birth to three children one after the other in 15 minutes

तीनों नवजात शिुश
– फोटो : स्वयं

विस्तार


हाथरस के हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने महिला प्रसूता केंद्र के डिलीवरी कक्ष में कोतवाली क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर मार्ग स्थिति एक गांव की एक प्रसूता गर्भवती के द्वारा डिलीवरी के दौरान 15 मिनट के अंदर एक नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म दिया। 

विकासखंड क्षेत्र के गांव बांण अब्दुलहईपुर मार्ग स्थिति गांव बनवारी पुर निवासी 25 वर्षीय पत्नी शोभा देवी का पति पवन कुमार मजदूरी करता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.अंकुश सिंह व नर्स मैंटोर रेखा चाहर ने बताया कि शोभा देवी सोमवार की रात 11बजकर 47 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर यूरिन रूकने पर जांच परीक्षण कराने के लिए सीएचसी पर आई। 

सीएचसी पर तैनात रात्रि कर्मचारी नर्स मेंटोर रेखा चाहर ने स्वास्थ्य परीक्षण कर यूरिन आउट कर जांच किए जाने के बाद लेबर पैन होने पर भर्ती कर लिया। नर्स मेंटोर रेखा चाहर ने बताया कि मंगलवार की सुबह पहली संतान के रूप में लड़की ने 5 बजकर 57 मिनट पर जन्म लिया। पहली संतान के बाद दूसरी संतान के रूप में पुनः लड़की ने सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर जन्म लिया। तीसरे संतान के रूप में लड़के को 6 बजकर 12 मिनट पर जन्म दिया। इस तरह 15 मिनट के अंदर गर्भवती ने 3 बच्चों को जन्म दिया।

रेखा चाहर ने बताया कि महिला शोभा देवी पर पहले से ही दो संतान के रूप में एक पुत्र व एक पुत्री है। तीन संतानों को जन्म दिए जाने की जानकारी होते ही नवजात शिशुओं को देखने के लिए महिलाओं में उत्सुकता दिखाई दी। तीनों नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *