Where were the chana being taken truck driver was interrogated Fine of Rs 59400 imposed

चना
– फोटो : फाइल

विस्तार


एटा के जैथरा कस्बा में बृहस्पतिवार की शाम सरकारी खाद्यान्न की सूचना पर पर बरना रोड से पुलिस एक ट्रक को थाने ले आई। देर रात तक आपूर्ति विभाग और मंडी समिति के अधिकारी जांच करते रहे। आपूर्ति अधिकारी ने सरकारी राशन का होने से मना कर दिया। बाद में मंडी समिति के अधिकारियों द्वारा टैक्स के कागजात न होने पर ट्रक के चालक पर 59400 रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। शुक्रवार को ट्रक छोड़ दिया गया। जबकि जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने चने का नमूना लिया। चना और ट्रक को लेकर अब तक रहस्य बना हुआ है।

बरना रोड से बृहस्पतिवार की शाम पुलिस ने ट्रक पकड़ा था। जिसमें 160 चने की बोरी लदी थीं। मामले की जानकारी पर डीएसओ मौके पर पहुंचे और जांच की थी। वहीं मंडी समिति के अधिकारी भी मौके पर गए थे। कुछ समय बाद दरियावगंज मार्ग पर स्थित एक गोदाम में चना और मिलने की जानकारी मिली। देर रात तक वहां अधिकारी जांच करते रहे। इस दौरान ट्रक चालक पंकज से पूछताछ की गई। उसने बताया वह आगरा से जैथरा में चना लेकर आया है। जब मंडी टैक्स के कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन ट्रक चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इस पर मंडी समिति के अधिकारियों ने ट्रक का वजन कराया। ट्रक में 76 क्विंटल चना पाया गया।

मंडी सचिव अरुण यादव ने बताया कि 59400 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं चना की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नमूना लिया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने बताया कि नमूने को जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

व्यापारी का नहीं बताया नाम

ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि वह चना आगरा से जैथरा लेकर आया है। अधिकारियों के मुताबिक उससे जैथरा के व्यापारी का नाम पूछा गया तो चुप हो गया। बाद में अधिकारियों ने ट्रक चालक पर ही जुर्माना लगा दिया। यह कार्रवाई कस्बा में चर्चा का विषय बनी रही। एसडीएम अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी ने  बताया कि ट्रक में चना मिला था। उसकी जांच के लिए नमूना लिया गया है। यह देखा जाएगा कि चना सरकारी वितरण का तो नहीं है। मंडी की ओर से जुर्माना कार्रवाई की गई है। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *