anarchists broke locks of warehouse in front of administration that came to vacate possession In Etah

crime demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


उत्तर प्रदेश में एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन विवादित जगह को खाली कराने पहुंचा था। यहां पुलिस की मौजूदगी में अराजकतत्वों ने गोदाम के ताले तोड़ने शुरू कर दिए। कवरेज कर रहे मीडिया कर्मियों के फोन छीन लिए। पुलिस-प्रशासन की टीम तमाशबीन बनी रही।

तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार सिंह के साथ ही एटा और अलीगंज सर्किल की पुलिस के साथ कस्बे के ही मोहल्ला कायस्थान निवासी पूनम और प्रेमलता राठौर पक्ष को कब्जा दिलाने के लिए गए थे। सबकुछ ठीक चल रहा था भारी पुलिस फोर्स घटनास्थल पर चारों ओर खड़ा था। 

यह भी पढ़ेंः- UP: वाइन शॉप के काउंटर पर बैठा था विशाल अजगर…नजर पड़ी तो पीने वालों का नशा हो गया हिरन, मच गई अफरातफरी

तहसीलदार की अगुवाई में पुलिस सीलबंद गोदाम के ताले तोड़े जा रहे थे। अराजकतत्वों ने माहौल को गर्माने का प्रयास किया। इसकी भनक लगने पर कुछ मीडिया कर्मियों ने कवरेज करनी शुरू कर दी। इस बात पर अराजकतत्वों ने फोन और कैमरों को छीन लिया। हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फोन व कैमरा वापस करा दिए।

रोते रहे बच्चे, महिलाओं को निकालती रही पुलिस

विवादित जगह को खाली करते समय महिलाएं जगह को खाली न करने की जिद पर अड़ गईं थीं। इस दौरान हंगामा करने लगीं, इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर महिलाओं को खींचकर विवादित जगह से बाहर निकाला। वहीं बच्चे रोते रहे। इसके बाद महिलाओं को एंबुलेंस से उप जिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः- UP: प्रेमिका से मिलने घर पहुंचा प्रेमी, बातों में उलझा मां को कमरे में किया बंद…मासूका को लेकर हो गया फुर्र

मीडिया कर्मी का गलतफहमी में फोन छीन लिया गया था। अदालत से आदेश कराकर लाने वाले पक्ष को लगा था कि दूसरे पक्ष ने किसी को वीडियो बनाने के लिए भेजा है, लेकिन बाद में पता चलने पर तत्काल फोन वापस करा दिया गया। -सुधांशू शेखर, सीओ अलीगंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *