रामपुरा:-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए विकास खंड रामपुरा के सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह ने विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदावली,रूदावली, विलोंहा के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।ग्राम प्रधान को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान से पहले सभी पोलिंग बूथों में साफ सफाई तथा मतदाताओं के आने-जाने हेतु सुगम रास्ता एवं लाइट,पानी, सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वही ग्राम पंचायत चंदावली की गौशाला का निरीक्षण भी किया जिसमे चरही का पानी बदलने व साफ सफाई के निर्देश दिए।
उक्त मौके पर सहायक विकास अधिकारी भारत सिंह,ग्राम प्रधान चंदावली बालिकराम,केयरटेकर मौजूद मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *