उरई। जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) केंद्र का मंगलवार को सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने निरीक्षण किया। 10 बेड के एनआरसी वार्ड में आठ बच्चे भर्ती थे। इस पर सीडीओ ने कहा कि एनआरसी को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। जो बच्चे ठीक होने लायक हो, उनका उचित पोषण और स्वास्थ्य संबंधी देखभाल की जाए। एनआरसी में भर्ती बच्चों को आईसीडीएस विभाग की ओर से निजी सहयोग से बच्चों के खेलने के लिए खिलौना उपलब्ध कराए।
सीडीओ ने पोषण पुनर्वास केंद्र के प्रभारी को खिलौने सौंपते हुए कहा कि इन खिलौनों का प्रयोग एनआरसी में भर्ती बच्चों के खेलने के लिए किया जाए। उन्होंने बच्चों के माताओं से केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं एवं दवाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बताया कि जिले में 2194 बच्चे कुपोषित श्रेणी में है। इनकी विभाग द्वारा लगातार देखरेख की जा रही है।
छह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं में कुपोषण और स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कराया जा रहा है। पोषण, प्री स्कूल सेवाएं और उनकी ऑनलाइन निगरानी भी की जा रही है। सीडीओ ने जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग, पैथालॉजी विभाग, ब्लड बैंक, डायलिसिस यूनिट का भी निरीक्षण किया और सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान सीडीपीओ शहर विमलेश आर्या, शरद अवस्थी, सुश्री आकांक्षा सक्सेना, डाॅ. संजीव गुप्ता, डाॅ. संजीव अग्रवाल, स्टाफ नर्स प्रियंका वर्मा, विजयलक्ष्मी, पिंकी राजपूत, राहुल अग्निहोत्री, टीपी गौतम, मेट्रन अवधेश सैनी आदि मौजूद रहेे।