बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के आरोपी बैंक मित्र पर अब तक एफडी के नाम पर 60 लोगों के दस करोड़ रुपये हड़पने की बात सामने आई है। वहीं मामले की शिकायत करने पहुंचे दिव्यांग युवक ने पुलिस पर पिटाई करने का भी आरोप लगाया है। दिव्यांग ने शनिवार को सीएम पोर्टल पर शिकायत की है।

पारा स्थित शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में बने बीओबी में शुक्रवार सुबह 60 ग्राहक पहुंचे। उन्होंने पुलिस से बैंक मित्र की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। सलेमपुर पतौरा निवासी ग्राहक दूध कारोबारी राम सिंह के मुताबिक वर्ष 2023 में जमीन बेचने पर उनके खाते में 50 लाख रुपये आए थे। इसमें से 18 लाख रुपये खाते में बचे थे। 10 जनवरी 2024 को आरोपी बैंक मित्र ने दस लाख रुपये नकद निकाल लिए। 

उन्होंने पूछा तो उसने रकम की एफडी करने की बात कही। आरोपी ने जो एफडी संबंधी दस्तावेज दिए, वे फर्जी थे। इतना ही नहीं, आरोपी ने खाते में बचे आठ लाख भी निकाल लिए। इसी तरह मोहान रोड निवासी गुड़िया ने भी आठ लाख की एफडी व 82 रुपये अलग से हड़पने का आरोप लगाया। स्टेटमेंट निकलवाने पहुंचे अन्य ग्राहकों ने भी एफडी के फर्जी दस्तावेज पर बैंक मैनेजर के असली हस्ताक्षर होने का आरोप लगाया। सभी 60 ग्राहकों ने पुलिस को तहरीर दी।

दिव्यांग की छात्रवृत्ति भी हड़प ली

विश्वविद्यालय में डी-फार्मा के दिव्यांग छात्र राकेश मलिक ने बताया कि तीन वर्ष पहले उनके खाते में 90 हजार रुपये छात्रवृत्ति आई थी। इसके अलावा भी उनके खाते में कुछ रकम थी। वह बैंक पहुंचे पता चला कि खाते से कुल 1.20 लाख रुपये निकल चुके हैं। 

पीड़ित का आरोप कि जब वह शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो दो दरोगा ने उन्हें पीटा। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। आरोपों की जांच की जाएगी। कुल कितने ग्राहकों से ठगी हुई है, इसकी रिपोर्ट मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें