उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को एक छात्रा को नोज पिन के कारण पेपर देने से वंचित रहना पड़ गया। नोज पिन उतारकर केंद्र के बाहर खड़े पति को देने में दो मिनट का समय लग गया। इस कारण से केंद्र का दरवाजा बंद कर दिया गया। छात्रा रोती रही लेकिन उसे पेपर नहीं देने दिया गया। हालांकि केंद्र प्रभारी का कहना है कि छात्रा 8:28 बजे केंद्र पर पहुंची थी। सुबह की पाली में 26 परीक्षा केंद्रों पर गृहविज्ञान और शाम की पाली में 29 केंद्रों पर संस्कृत विषय की परीक्षा हुई। कई केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को वापस लौटा दिया गया।

आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के आभूषण जैसे नोज पिन, अंगूठी, चेन, कंगन आदि पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं है। इन नियमों की जानकारी सभी अभ्यर्थियों को पहले से ही दी जाती है। ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर लखनऊ निवासी नूर फातिमा परीक्षा देने पहुंची थीं। उनका आरोप है कि उन्होंने सुबह आठ बजे गेट पर एंट्री कर ली थी लेकिन जांच के दौरान नाक की कील उतारने को कहा गया। कील उतारकर बाहर खड़े पति को देने और वापस आने में समय लग गया। जब वह लौटीं तो समय 8.17 हो चुका था और गेट 8.15 बजे बंद कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

नूर फातिमा का कहना है कि अगर नोज पिन से समस्या थी तो उस पर टेप भी लगाया जा सकता था लेकिन अधिकारियों ने जबरन उसे उतरवाया। वहीं, केंद्र प्रशासन का कहना है कि आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी प्रकार के धातु के आभूषण पहनकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं है और एक मिनट की भी देरी पर प्रवेश वर्जित है। स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी 8:28 बजे केंद्र पर पहुंची थीं। उन्होंने 8:17 बजे अंतिम बार बाहर जाकर अनाउंसमेंट भी किया था लेकिन उस समय कोई अभ्यर्थी मौजूद नहीं था। आयोग के सख्त निर्देशों के कारण प्रवेश नहीं दिया गया। परीक्षा आंकड़ों के अनुसार सुबह की पाली में 11,005 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिनमें से 6,279 उपस्थित और 4,726 अनुपस्थित रहे। वहीं, शाम की पाली में 12,626 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें 5,523 उपस्थित और 7,103 अनुपस्थित रहे। वहीं कई केंद्रों पर देरी से आने के कारण अभ्यार्थियों को लौटा दिया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *